बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच केंद्र का उद्घाटन, यात्री घर जाने से पहले करा सकेंगे जांच - रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच केंद्र का उद्घाटन

जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी कोरोना का जांच करने का निर्णय लिया गया है. वहीं जिलाधिकारी अमन समीर और सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ ने कोरोना जांच केंद्र का उद्घाटन किया.

district magistrate and civil surgeon inaugurated corona testing center at railway station
कोविड जांच केंद्र का उद्घाटन

By

Published : Sep 26, 2020, 1:30 PM IST

बक्सर:जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से रेलवे स्टेशन परिसर में स्थाई कोविड-19 जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी अमन समीर और सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कोविड सेंटर का उद्घाटन किया.
जांच केंद्र का उद्घाटन
इस उद्घाटन सामारोह में जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण से बचाव को लेकर प्रारंभ किए गए जांच केंद्र में कोई भी जांच करा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर न निकले. यदि कोई सफर कर भी रहा है तो उसे कोविड-19 के सभी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है. यह केंद्र इस लिए स्थापित किया गया है कि यदि कोई अन्य राज्यों से बक्सर में आ रहा हैं तो वह स्टेशन पर अपना कोरोना जांच करा सकता हैं.
बस स्टैंड पर जांच की व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया कि रेलवे और बस यात्रियों के लिए स्टेशन के साथ-साथ नई बस स्टैंड पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. यहां कोई भी व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से जाकर जांच करवा सकता है. वहीं सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके साथ ही मास्क के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए अन्य यात्रियों को भी प्रेरित करना होगा.

कोविड जांच केंद्र का उद्घाटन
बस स्टैंड में 53 लोगों की जांचस्टेशन और बस स्टैंड में एंटीजेन किट के माध्यम से लोगों की जांच की जाएगी और साथ ही दो से तीन मिनट में जांच की रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. इस जांच की पूरी प्रक्रिया सदर पीएचसी के चिकित्सकों और कर्मचारियों के माध्यम से निष्पादित किया जाएगा. वहीं शुक्रवार को बस स्टैंड में 53 और रेलवे स्टेशन परिसर में 14 लोगों की जांच की गई. इस मौके पर डीडीसी योगेश कुमार सागर, डीपीएम संतोष कुमार, एसएस राजन कुमार, सीआईटी आरसी सिंह, वीरेन्द्र ओझा, सटीआई अजय कुमार, टीसीएम संजीव कुमार पांडेय, सोहेल, जीआरपी और आरपीएफ कर्मी उपस्थित रहें.यात्रा के दौरान करना होगा इन नियमों का पालन-
  • सैनिटाइजर न हो तो समय-समय पर हथेली से कलाई तक साबून से 20 सेकेंड तक धोएं.
  • हाथों को आंख, नाक, कान और मुंह में न डालें. इसके साथ ही लोगों से हाथ नहीं मिलाएं और नाखून न बढ़ाएं.
  • भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें, जाना हो तो कपड़े का मास्क पहनकर जाएं.
  • पब्लिक प्लेस की चीजों जैसे कुर्सी, सीढ़ी की रेलिंग, दरवाजे का हैंडल को न छुएं.
  • मोबाइल और टीवी के रिमोट को भी हमेशा साफ रखें. इसके साथ ही नोट को गिनने में थूक का प्रयोग न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details