बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 से 22 मार्च तक मनाया जाएगा जिला स्थापना दिवस, तैयारी में जुटे जिला प्रशासन के अधिकारी - ऐतिहासिक किला मैदान में कृषि मेला

जिला स्थापना दिवस के मौके पर 17 मार्च को ऐतिहासिक किला मैदान में कृषि मेला के साथ कृषि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन में विविध फसलों के उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपना अनुभव बताएंगे.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

By

Published : Mar 13, 2021, 4:30 PM IST

बक्सर: समाहरणालय सभागार में डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम ने बताया कि जिला स्थापना दिवस 17 मार्च से 22 मार्च बिहार दिवस तक मनाया जाएगा. 17 तारीख से हर दिन जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. स्थापना दिवस समारोह में आम जनों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बक्सर में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

ऐतिहासिक किला मैदान में लगेगा कृषि मेला
जिला स्थापना दिवस के मौके पर 17 मार्च को ऐतिहासिक किला मैदान में विशाल कृषि मेला के साथ कृषि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन में विविध फसलों के उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपना अनुभव बताएंगे. 21 मार्च को बैंकों से मिलने वाले सभी तरह के ऋणों के लिए मेगा ऋण मेला लगाया जाएगा. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच 17 से 22 मार्च तक हर दिन विविध गतिविधियों का आयोजन शिक्षा विभाग करेगा. इसमें पेन्टिग, निबंधन लेखन, वाद-विवाद के साथ खेल प्रतियोगिता भी शामिल होगी. स्वच्छता के निमित नमामि गंगे अभियान के तहत घाटों की साफ-सफाई का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गंगा तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा.

लगेगा विशेष ब्लड कैंप
रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा और जिला के प्रतीक चिन्ह के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए ई-मेल, मोबाइल नम्बर भी जारी किया जाएगा ताकि प्रतिभागी जिला के बाहर से भी अपनी कृति को भेज सकेंगे. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित मुख्य पार्षद से नगर परिषद क्षेत्र में अपने स्तर से भी कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की ताकि शहर के प्रबुद्धजन स्थापना दिवस समारोह से जुड़ सकें.

ये भी पढ़ें-21 वर्षों बाद पटना पहुंचे आचार्य प्रसन्न सागर, जैन मंदिर में करेंगे अनुष्ठान

पुस्तक दान के लिए भी आयोजित होगा कार्यक्रम
प्रखण्ड स्तरीय पुस्तकालय के लिए पुस्तक दान के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बक्सर की विरासत पर परिचर्चा का आयोजन के साथ वेबीनार के जरिए बक्सर वासियों से जुड़कर विभिन्न विषयों पर सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा. बैठक में उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, जिला परिवहन अधिकारी, जिला जन सम्पर्क अधिकारी और अनुमण्डल अधिकारी बक्सर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details