बक्सर: समाहरणालय सभागार में डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम ने बताया कि जिला स्थापना दिवस 17 मार्च से 22 मार्च बिहार दिवस तक मनाया जाएगा. 17 तारीख से हर दिन जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. स्थापना दिवस समारोह में आम जनों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बक्सर में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
ऐतिहासिक किला मैदान में लगेगा कृषि मेला
जिला स्थापना दिवस के मौके पर 17 मार्च को ऐतिहासिक किला मैदान में विशाल कृषि मेला के साथ कृषि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन में विविध फसलों के उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपना अनुभव बताएंगे. 21 मार्च को बैंकों से मिलने वाले सभी तरह के ऋणों के लिए मेगा ऋण मेला लगाया जाएगा. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच 17 से 22 मार्च तक हर दिन विविध गतिविधियों का आयोजन शिक्षा विभाग करेगा. इसमें पेन्टिग, निबंधन लेखन, वाद-विवाद के साथ खेल प्रतियोगिता भी शामिल होगी. स्वच्छता के निमित नमामि गंगे अभियान के तहत घाटों की साफ-सफाई का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गंगा तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा.