बक्सरः जिला परिषद कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात युवक की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. आर्थिक तंगी की वजह से उसका इलाज नहीं हो सका. जिला परिषद कार्यालय ने भी उसकी मदद नहीं थी. परिजनों ने इसके विरोध में उसके शव को कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया.
सिमरी प्रखंड का रहने वाला था संतोष
दरअरल, मूल रूप से सिमरी प्रखंड के खरहाटांड़ गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार ओझा की मौत आर्थिक तंगी की वजह से इलाज के अभाव में हो गई. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. जिसकी असमय मौत से परिवार पर दूख का पहाड़ टूट पड़ा. अचानक ब्रेन हैमरेज होने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के लिए अस्पताल मोटी रकम की मांग कर रहा था. जो की उसके परिवार के पास नहीं थी.