बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: एक्शन में दिखे DM और SP, लॉकडाउन में नियम का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई - नियमो का उल्लंघन करने वाले

ईटीवी भारत द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन की खबर प्रमुखता से दिखाई गई. शुक्रवार को इस पर संज्ञान लेते हुए बक्सर डीएम, एसपी ने सड़क पर उतरकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की.

buxar
buxar

By

Published : Jul 17, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 2:04 AM IST

बक्सर: जिले में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 10 जुलाई से ही लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इसके बाद भी स्थानीय लोग नियमों का धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर घूम रहे थे.

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया. शुक्रवार को इस पर संज्ञान लेते हुए बक्सर डीएम, एसपी ने सड़क पर उतरकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की.

कोरोना के लिए मास्क लगाना सबसे कारगर उपाय
इस दौरान डीएम अमन समीर ने कहा कि राज्य सरकार ने 16 जुलाई से लॉकडाउन घोषित किया है. इसके एक सप्ताह पहले से ही बक्सर में लॉकडाउन लगा है. स्थिति में धीरे -धीरे सुधार हो रहा है. सभी दुकानदार और अन्य लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए मास्क लगाना सबसे ज्यादा कारगर उपाय है.

देखें रिपोर्ट

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश
वहीं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने अपने इलाके में गस्ती कर नियमों को तोड़ने वालों पर करवाई करे. साथ ही अपराधियों की धरपकड़ भी करें. ताकि लॉकडाउन का फायदा उठाकर अपराधी किसी घटना को अंजाम न दे सके.

Last Updated : Jul 19, 2020, 2:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details