बक्सरःनीतीश सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन काफी गंभीर दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी लगातार अपने कर्मियों के साथ बैठक करने से लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर इस योजना को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार की इस योजना को लेकर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि जिला के प्रत्येक पंचायत में 2 हजार 200 पौधा लगाए जाएंगे. इसके लिए ग्राम सभा बुलाकर क्षेत्र के अनुरूप पौधा की सूची तैयार कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. वन विभाग की नर्सरी में सभी पौधा तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत जितना पौधा लगाने का लक्ष्य सरकार के जरिए निर्धारित किया गया है, हमलोग उससे ज्यादा पौधा लगाकर बक्सर को हरा भरा और सुंदर बनाकर राज्य सरकार की इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए दृढ़ संकल्पित है.