बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मीडिया में प्रकाशित एक खबर से जिले का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. दरअसल डुमरांव जदयू विधायक ददन पहलवान की संपत्ति की खरीद बिक्री पर रोक लगाने के लिए ईडी का पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त होने की खबर कई दिनों से चर्चा में है. जिसके बाद से विपक्षी पार्टी के नेता सरकार पर हमलावर हैं.
वहीं इस मामले जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस तरह का कोई पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से वो छुट्टी पर थे. वहीं जब डीएम से कहा गया कि यह मामला 7 जुलाई का है तो उन्होंने इस तरह का कोई पत्र उनके संज्ञान में नहीं आने की बात कही.