बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: शीतलहर का सितम जारी, प्रशासन ने कई सार्वजनिक जगहों पर जलाया अलाव

जिले में तेज रफ्तार से चल रहे पछुआ हवाओं ने आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं इस बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने सार्वजनिक चौक-चौराहों पर अलाव जलवाकर लोगों को राहत पहुंचाया है.

आग तापते हुए लोग
आग तापते हुए लोग

By

Published : Dec 22, 2020, 9:08 AM IST

बक्सर: जिले में शीतलहर का सितम जारी है. शीतलहर और बढ़ते ठंड के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं. वहीं इस कड़ाके की ठंड के कारण फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए परेशानिया बढ़ गई है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने सार्वजनिक चौक-चौराहों के साथ ही सदर अस्पताल के परिसर में अलाव जलवाया है.

घर में कैद हुए लोग
जिले में घने कोहरे और सर्द हवाओं ने पिछले तीन दिनों से जिला में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शाम ढ़लने के साथ ही बर्फीली हवाओं के सितम से फुटपाथ पर और झोपड़पट्टी में जीवन यापन करने वाले लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है. कुछ समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी ठंड में ठिठुर रहे लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण कर रहे हैं. लेकिन इस ठंड में वह भी ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रहा है.

आग तापते हुए लोग.

जिलाधिकारी के आदेश के बाद जलाया गया अलाव
ठंड के कारण फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगो की परेशानियों को देख जिलाधिकारी अमन समीर अलर्ट हो गए हैं. उन्होंने बक्सर और डुमरांव अनुमंडलाधिकारी के साथ ही नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सार्वजनिक जगहों और चौराहे पर अलाव जलाने का सख्त निर्देश दिया. इसके बाद बस स्टैंड, सदर अस्पताल, नया भोजपुर चौक, पुराना भोजपुर समेत कई सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाया गया. इससे रिक्सा, ठेला चलाकर फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है.

जानिए क्या कहते हैं स्थानीय लोग
सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज करा रहे लोगों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही लोगों ने कहा कि इस अस्पताल में न तो रात गुजारने के लिए यात्री सेड है और न ही ठंढ से बचने के लिए कोई जगह. ऐसे में जिलाधिकारी के पहल पर अलाव जलवाया गया है, जिससे काफी राहत मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details