बिहार

bihar

By

Published : Oct 17, 2019, 6:39 AM IST

ETV Bharat / state

बक्सर: मछली मारने को लेकर दो पक्षों ने जमकर काटा बवाल, चौसा मुख्यमार्ग को किया जाम

मामला बढ़ता देख अंचलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. जिसके बाद विवाद को शांत कराया गया.

जाम

बक्सर: जिले में बुधवार को ठोरा नदी में मछली मारने को लेकर मछुआरों में विवाद हो गया. जिसके बाद मछुआरों ने चौसा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इस कारण कई घंटों तक आवागमन बाधित हो गया. आवागमन बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

जाम हटाती पुलिस

क्या है मामला?
दरअसल, बाढ़ आने के कारण ठोरा नदी में बहुत सारी मछलियां आई है. प्रशासन ने यह तय किया था की इस नदी के आसपास के सभी गांव के लोग मछली मार सकते हैं. वहीं, यहां ऊपरी हिस्सा में जरिगावा गांव है. जिसपर पहले पक्ष ने आरोप लगाया है कि वहां के लोगों ने पूरी नदी को ब्लॉक कर दिया है. जिससे निचले हिस्से में जितने गांव है, वहां के मछुवारों को मछली नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ.

अंचलाधिकारी ने छुड़ाया जाम
मामला बढ़ता देख अंचलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार नगर थाना प्रभारी राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. जिसके बाद विवाद को शांत कराया गया.

पेश है रिपोर्ट

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी?
सड़क जाम छुड़ाने पहुचे अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों के लिए बाढ़ मुसीबत बना हुआ था. वही लोग अब बाढ़ में आई मछली मारने के लिए आपस मे उलझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर करवाई की जा रही है और जाम हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details