बक्सर: जिले में बुधवार को ठोरा नदी में मछली मारने को लेकर मछुआरों में विवाद हो गया. जिसके बाद मछुआरों ने चौसा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इस कारण कई घंटों तक आवागमन बाधित हो गया. आवागमन बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
क्या है मामला?
दरअसल, बाढ़ आने के कारण ठोरा नदी में बहुत सारी मछलियां आई है. प्रशासन ने यह तय किया था की इस नदी के आसपास के सभी गांव के लोग मछली मार सकते हैं. वहीं, यहां ऊपरी हिस्सा में जरिगावा गांव है. जिसपर पहले पक्ष ने आरोप लगाया है कि वहां के लोगों ने पूरी नदी को ब्लॉक कर दिया है. जिससे निचले हिस्से में जितने गांव है, वहां के मछुवारों को मछली नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ.