बक्सरःटमाटर उत्पादन(Tomato Production) में विशेष पहचान रखने वाले बिहार के बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड (Tomato Cultivation in Simri Block Of Buxar) के किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. टमाटर की फसल में बीमारी और कीट ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है. किसान बताते हैं कि 75 प्रतिशत से अधिक फसल को कीट ने बर्बाद कर दिया है. लेकिन अब तक प्रशासन और कृषि विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है.
इसे भी पढ़ें- मायानगरी छोड़ अपने गांव लौटे राजेश, बत्तख पालन और मसाले की खेती से अब होती है इतनी कमाई
किसानों ने बताया कि इस बावत जिला प्रशासन और कृषि विभाग को सूचना दी गई है. वे खेत से प्रखंड कार्यालयों और जिला मुख्यालयों के चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं. अब तक किसी भी प्रकार की मदद उन्हें नहीं मिली है.
फसल को कीटों से बचाने के लिए किस दवा का उपयोग किया जाए, किसानों को इस बात की जानकारी नहीं है. कीटनाशक दुकानों से खरीदी गई नकली कीटनाशक दवाओं से किसान परेशान (Farmers Worried due To Fake Pesticides) हैं. इससे न ही खरपतवार नष्ट हो रहे हैं. नकली दवाओं से पौधों पर प्रभाव भी पड़ रहा है. इसकी सूचना भी अधिकारियों को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.