बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में टमाटर की फसल में फैली बीमारी, नकली कीटनाशक से किसान परेशान, लगाए गंभीर आरोप - बिहार लेटेस्ट न्यूज

बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती होती है. लेकिन टमाटर की फसल में कीड़े लग जाने (Disease in Tomato Crop In Buxar) के कारण किसान परेशान हैं. किसानों ने खेती से नाउम्मीदी जाहिर करते हुए प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. देखें रिपोर्ट..

टमाटर की फसल में फैली बीमारी
टमाटर की फसल में फैली बीमारी

By

Published : Dec 23, 2021, 9:24 AM IST

बक्सरःटमाटर उत्पादन(Tomato Production) में विशेष पहचान रखने वाले बिहार के बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड (Tomato Cultivation in Simri Block Of Buxar) के किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. टमाटर की फसल में बीमारी और कीट ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है. किसान बताते हैं कि 75 प्रतिशत से अधिक फसल को कीट ने बर्बाद कर दिया है. लेकिन अब तक प्रशासन और कृषि विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है.

इसे भी पढ़ें- मायानगरी छोड़ अपने गांव लौटे राजेश, बत्तख पालन और मसाले की खेती से अब होती है इतनी कमाई

किसानों ने बताया कि इस बावत जिला प्रशासन और कृषि विभाग को सूचना दी गई है. वे खेत से प्रखंड कार्यालयों और जिला मुख्यालयों के चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं. अब तक किसी भी प्रकार की मदद उन्हें नहीं मिली है.

फसल को कीटों से बचाने के लिए किस दवा का उपयोग किया जाए, किसानों को इस बात की जानकारी नहीं है. कीटनाशक दुकानों से खरीदी गई नकली कीटनाशक दवाओं से किसान परेशान (Farmers Worried due To Fake Pesticides) हैं. इससे न ही खरपतवार नष्ट हो रहे हैं. नकली दवाओं से पौधों पर प्रभाव भी पड़ रहा है. इसकी सूचना भी अधिकारियों को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

टमाटर की खेती करने वाले किसान क्यों परेशान?

इसे भी पढ़ें- पटना: धनरूआ में खेतों में पानी जमा होने से किसान परेशान, 2 साल से नहीं हुई है खेती

टमाटर की खेती करने वाली महिला किसानों ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा किसानों की सहूलियत के लिए गांव-गांव में कृषि समन्वयक, सलाहकार को नियुक्त किया गया है. लेकिन विभागीय अधिकारी उनकी ड्यूटी कहीं और ही लगा दे रहे हैं. कुछ किसान सलाहकार तो केवल बड़े किसानों के दरवाजे पर ही दस्तक देते हैं. हमलोग बार-बार कार्यालय जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों से मुलाकात तक नहीं हो पाती है.

बता दें कि देश की करीब 71 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. आजादी के 74 साल बाद भी किसानों का हाल बेहाल है. उन्हें अब भी कर्जदारों और साहूकारों की मेहरबानी पर खेती करनी पड़ रही है. सरकार की तमाम योजनाएं यहां विफल साबित होती दिखाई दे रही हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details