बक्सर:बिहार के बक्सर में शाहाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा(Shahabad Range DIG Upendra Kumar Sharma) पदभार ग्रहण बनने के बाद पहली बार बुधवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बक्सर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने मातहतों के साथ (DIG Meeting to Police officer in Buxar) बैठक की.
ये भी पढ़ें-शख्स के 11 बार कोरोना टीका लेने पर बोले विशेषज्ञ, सत्यता जांचे, एंटीबॉडी लेवल का भी हो टेस्ट
शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कानून-व्यवस्था कायम रखना और शराबबंदी को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता है. डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार का यही उद्देश्य है तो स्वाभाविक है कि हमारा लक्ष्य भी यही है.
'चूंकि बक्सर में बतौर पुलिस अधीक्षक मैं कार्य कर चुका हूं. इसलिए यहां के अपराध के नेचर और ज्योग्राफी से पूरी तरह वाकिफ हूं. एक उप महानिरीक्षक के तौर पर जिला पुलिस को जहां कहीं भी दिक्कत आ रही हो. कोई परेशानी हो, वहां सहयोग दिलाना है. यहां के मैंने अभी बक्सर पुलिस के प्रदर्शन की समीक्षा की जो संतोषजनक मिला.'- उपेंद्र कुमार शर्मा, डीआईजी शाहाबाद प्रक्षेत्र