बक्सरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को वर्चुअल रैली करेंगे. इसकी तैयारी में जुटे छात्र जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन सिंह के एक बयान से पार्टी नेताओं में खलबली मच गई है. पूर्व जिलाध्यक्ष ने डुमराव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य नेता मीडिया के कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए वहां से निकल गए.
दो गुट कर रही काम
वर्चुअल रैली से पहले जेडीयू के अंदर चल रहे अंतर्कलह को देखते हुए पार्टी के नेता कार्यालय में ताला लगाकर क्षेत्र में घूमकर काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की मानें तो जिले में पार्टी का गुट काम कर रहा है. एक गुट परिवहन मंत्री संतोष निराला के साथ, तो वहीं दूसरा गुट विधायक ददन पहलवान के साथ काम कर रहा है.