बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने नया भोजपुर कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण - नया भोजपुर कंटेन्मेंट जोन

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नया भोजपुर कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बक्सर पुलिस और एनडीआरएफ की कुशल रणनीति का जमकर सराहना की.

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण
DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण

By

Published : May 7, 2020, 2:11 PM IST

Updated : May 7, 2020, 7:25 PM IST

बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एसपी की कुशल रणनीति को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जमकर सराहा. दरअसल पटना और आरा के बाद अपने गृह जिलां बक्सर के नया भोजपुर में बने कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण करने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बात की. उन्होंने बक्सर पुलिस और एनडीआरएफ की कुशल रणनीति का जमकर सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे जवानों ने नया भोजपुर के एक-एक गली को सील किया है. उससे साफ हो जाता है कि अगर बाहर से कोई नया मरीज नहीं आता है, तो बक्सर से कोरोना का सफाया हो जाएगा.

लॉकडाउन तोड़ा तो खैर नहीं- डीजीपी
डीजीपी ने लॉकडाउन के दौरान शहर की सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार के 99 प्रतिशत लोग आदर्श हैं. लेकिन इस 11-12 करोड़ के आबादी में 1 प्रतिशत वैसे भी लोग हैं. जो आपदा में भी बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए पुलिस को खुली छूट दी गई है. नेशनल डिजास्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाया जाएगी.

देखें रिपोर्ट

कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
बता दें कि जिले के नया भोजपुर से 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बक्सर को रेड जोन घोषित किया गया है. हलांकि, पुलिस और जिला प्रशासन की कुशल रणनीति के कारण लगभग कोरोना वायरस के चैन को ब्रेक किया जा चुका है. न तो एक रिपोर्ट पेंडिंग है, और न ही 6 दिनों से कोई पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details