बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने एक सप्ताह में दूसरी बार बक्सर पहुंचे DGP, अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का समीक्षा करने एक ही सप्ताह में दूसरी बार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने में शराब, ड्रग्स और गांजा अहम भूमिका माफियाओं का होता है. इस लिए दूसरे प्रदेश से लगने वाले बिहार के सभी जिलों में विशेष सावधानी बरती जा रही है.

DGP
DGP

By

Published : Sep 21, 2020, 2:22 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने देर शाम डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बक्सर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही साथ कई पार्टी के नेताओं से भी घंटों वार्ता की, इस दौरान उत्तर प्रदेश से लगने वाले बक्सर जिला के तमाम इलाकों में शराब माफियाओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से वार्ता कर असामाजिक लोगों पर नकेल कसने और सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कई निर्देश दिया.

क्या कहते हैं डीजीपी
उन्होंने ईटीवी संवाददाता के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश से लगने वाले बिहार के सभी जिले में शराब माफिया पर पुलिस की विशेष नजर है. क्योंकि चुनाव को प्रभावित करने में इनका अहम भूमिका होती है. दूसरे प्रदेश में शराबबंदी का कानून लागू नहीं होने के कारण जो सीमावर्ती जिला है, वहां शराब तस्कर काफी सक्रिय है. जिसको देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

इटीवी भारत के सवाल पर लगाया मोहर
गंगा नदी के माध्यम से लगतार हो रहे शराब तस्करी का सवाल जब पूछा गया, तो उसे सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यह सचाई है और इस पर नकेल कसने के लिए गंगा नदी में पेट्रोलिंग करना ही होगा, क्योंकि गंगा दियारा इलाके से लगने वाले गांव को शराब माफिया अपना ठिकाना बनाने में लगे हुए है.

गौरतलब है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी उत्तर प्रदेश से लगने वाले जिला के कई गांव में शराब माफिया, शराब का बड़ा-बड़ा खेप उतार कर धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं. जिस पर नकेल कसने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details