बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP की अपील- मानव श्रृंखला में शामिल होकर पर्यावरण की रक्षा करने का लें संकल्प

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिस 5 सालों के पूरे अपराध का डाटा तैयार कर रही है. अपराधियों के नाम के साथ-साथ उनकी पूरी कुंडली तैयार की जा रही है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jan 18, 2020, 10:57 PM IST

बक्सर: जिले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजिक कुरीतियां और जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इसमें बक्सर के लोगों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों से भारी संख्या में शामिल होने का अपील कर रहा हूं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं बक्सर का बेटा हूं. बक्सर के लोगों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि मानव श्रृंखला में शामिल हो. ये शराबबंदी के साथ अनेक समाजिक कुरीतियां को लेकर जागृत करने के लिए बनाई जा रही है. जल जीवन हरियाली योजना पर्यावरण के रक्षा के लिए है. किसी पार्टी के लिए नहीं है. इस मानव श्रृंखला में कुरीतियों के विरुद्ध सभी संकल्प ले.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान

'अपराधियों का महिमामंडन किया जा रहा है'

अपराध को लेकर डीजीपी ने कहा कि तब तक अपराध नहीं रुकेगा, जब तक समाज मे अपराधियों को संरक्षण मिलता रहेगा. आज 18 साल के लड़के नशा के शिकार हो गए हैं. समाज में अपराधियों का महिमा मंडन किया जा रहा है, उनके गले में माला पहनाया जा रही है. जब तक समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार नहीं करेगा, तब तक अपराध नहीं होगा, यह कहना ठीक नहीं है.

'अपराधी बच नहीं पाएंगे'
अपराधियों को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिस 5 सालों के पूरे अपराध का डाटा तैयार कर रही है. अपराधियों के नाम के साथ-साथ उनकी पूरी कुंडली तैयार की जा रही है. ऐसे अपराधियों के जमानतदार, जमानत दिलवाने वाले वकील का भी नाम शामिल रहेगा. अपराध करके बच पाना अब सभंव नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details