बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को घूंघट में रहने की सलाह दिए जाने के बाद बक्सर में सियासत तेज हो गई है. बक्सर से जनतांत्रिक विकास पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अनिल कुमार ने अश्विनी चौबे के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. अनिल कुमार ने कहा कि सत्ता के लोभ में ऐसा बयान घोर निंदनीय है.
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को घूंघट में रहने की सलाह दिए जाने पर बक्सर के सियासी पारा गर्म हो गया है. बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के बक्सर लोकसभा उम्मीदवार अनिल कुमार ने कहा कि अश्विनी कुमार चौबे हो या गिरिराज सिंह. दोनों बड़बोलेपन के शिकार हैं. ये दोनों नेता सत्ता की लोभ में किसी भी हद तक बयान देने से गुरेज नहीं करते हैं.