बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर कांड: जानकारी देने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम

बक्सर में मंगलवार को खेतों में मिली युवती के अधजले शरीर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस पूरे मामले के उद्भेदन के लिए बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है. इस टीम को सख्त से सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वो पूरे मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 4, 2019, 10:57 PM IST

बक्सर :जिले में मिली युवती की अधजली लाश की बरामदगी का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. युवती कौन है, उसकी हत्या किसने की ? पुलिस इन सभी पहलुओं से पूरी तरह अनजान है. इसके चलते 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. वहीं, इस हत्याकांड के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की गई है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देशानुसार टीम का गठन और इनाम का ऐलान किया गया है. युवती के बारे में और इस हत्याकांड के बारे में बताने वाले को पुलिस प्रशासन की ओर से 50 हजार तक का इनाम दिया जा सकता है, ऐसी जानकारी मिली है.

जारी किया गया नम्बर

12 सदस्यीय टीम का गठन...
बक्सर में मंगलवार को खेतों में मिली युवती के अधजले शरीर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस पूरे मामले के उद्भेदन के लिए बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है. इस टीम को सख्त से सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वो पूरे मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें. इसके लिए वो गुप्तचरों और सर्विलांस की मदद लें. जांच के हर बिंदुओं पर पैनी नजर रखते हुए प्राप्त रिपोर्ट को वरीय अधिकारी तक पहुंचाना इस टीम की अहम जिम्मेदारी होगी.

12 सदस्यीय टीम

तीन-तीन बार किया जा चुका है पोस्टमार्टम
बक्सर में हैदराबाद जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में मंगलवार की सुबह पुलिस ने युवती का शव बरामद किया था. युवती के शव का तीन-तीन बार पोस्टमार्टम किया जा चुका है. वहीं, एफएसएल की टीम ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर सैंपल कलेक्ट किये हैं. बावजूद इसके अभी तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details