बक्सर: गणतंत्र दिवस समारोह से 24 घंटे पहले महान स्वतंत्रता सेनानी मनु रामजी के निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है. जैसे ही उनके निधन की सूचना जिलाधिकारी अमन समीर को मिली, उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के पार्थिव शरीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
स्वतंत्रता सेनानी मनु रामजी का निधन ये भी पढ़ें-बक्सर: देशभक्ति के भावों में झूमेंगे लोग, 250 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली जाएगी भव्य यात्रा
भारत छोड़ो आंदोलन में निभाई अहम भूमिका
जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर ग्राम में 2 जनवरी 1922 में जन्मे महान स्वतंत्रता सेनानी मनु रामजी ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें-पुल में घटिया बालू के इस्तेमाल पर डीएम ने लगायी ठेकेदार को फटकार
5 साल पहले पत्नी का हो चुका निधन
स्वतंत्रता सेनानी मनु रामजी की पत्नी का नाम मनतुरनी देवी था. मनु रामजी की पत्नी का देहांत पांच साल पहले ही हो चुका है. उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं.