बक्सर:बिहार में जहरीली शराब (Liquor Death In Bihar) से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब पीने से मौत हो रही है. बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत (People Died Due To Spurious Liquor Consumption) हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. नालन्दा और सारण के बाद अब बक्सर में शराब पीने से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. इस मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि यह मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है.
मामला बक्सर जिले की डुमराव अनुमंडल के अमसारी का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. देर रात अचानक एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी. बता दें कि मृतकों में पांच की पहचान कर ली गई है. जबकि अभी एक की मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है.
'जहरीली शराब के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है. यह रात का मामला है. ठंड की वजह से गांव देहात के लोग 8 या 9 बजे तक सो जाते हैं. अभी क्या है सच्चाई इसकी जानकारी लेने गांव जा रहे हैं. पांच लोगों की मौत हो गयी है. दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं रात भर वहीं था. दोनों लोगों की स्थिति बीते एक घंटे पहले बेहतर बतायी जा रही थी.' -पिंटू सिंह, मुखिया
जहरीली शराब पीने से हुई मौत में मृतकों के नाम-
- आनंद कुमार सिंह (30 वर्षीय)
- मिंकू सिंह (35 वर्षीय)
- भिरूग सिंह (48 वर्षीय)
- शिव मोहन यादव (55 वर्षीय)
- सुखु मुसहर (60 वर्षीय)
नाजुक स्थिति-
- बंटी सिंह
- मुन्ना चौधरी
- संजय चौधरी