बक्सर: बिहार के बक्सर में महादलित व्यक्ति की हत्या (Murder Of Mahadalit Person In Buxar) कर दी गई है. बगेन थानाक्षेत्र अंतर्गत भदवर गांव में नहर किनारे महादलित शख्स का शव दिखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नुकीले लोहे की रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से बोलने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें-Harsh Firing in Jehanabad: तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत
युवक का दोपहर में मिला शव: बगेन थानांतर्गत भदवार गांव निवासी बड़क मुसहर (पिता मिश्री लाल मुसहर) शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सड़क की तरफ टहलने के लिए निकला था. जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, तभी परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. वहीं आज सुबह शनिवार को खेत की तरफ जा रहे लोगों ने देखा कि नहर के पास खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. तभी चौकीदार के माध्यम से थाने को सूचना दी गई.
नुकीले लोहे का रॉड से हमला: ग्रामीणों ने बताया कि देखने से लग रहा है कि किसी नुकीले लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला किया गया है. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. शरीर पर और भी कई गहरे जख्म होने के निशान मिले हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि धारदार हथियार से वार किया गया है. परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले का करेंगे उद्भेदन:बगेन थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले की पुलिस अपनी ओर से तकनीकी अनुसंधान में लगी है. पुलिस के अनुसार जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.