बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: सेल्फी लेने के दौरान गंगा में डूबे 2 युवकों का शव बरामद - सेल्फी लेने के दौरान गंगा में डूबे

रविवार को सेल्फी लेकर नहाने के दौरान नदी में डूबे तीन युवकों में से दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक शव कल ही बरामद कर लिया गया था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : May 25, 2020, 12:53 PM IST

बक्सर:गंगा में नहाने के दौरान डूबे तीन युवकों में से बचे दो का शव सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया. पहला शव नगपुरा और दूसरा केशोपुर के पास मिला है. वहीं, तीसरे युवक अश्विनी कुमार के शव को रविवार को ही बरामद कर लिया गया था.

अन्य दोनों शवों की पहचान रणविजय और प्रदीप के रूप में हुई है. मालूम हो कि स्थानीय प्रखंड के बलिहार पंचायत अंतर्गत नगपुरा गांव के पास बीस के डेरा गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान 3 युवक डूब गए थे. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

गांव के 10 युवक गए थे नहाने
बताया जाता है कि रविवार के अहले सुबह मंझवारी गांव के दस युवक पांच बाइक पर सवार होकर बीस के डेरा गंगा घाट पर स्नान करने गए. इसमें तीन युवक की मौत डूबने के कारण हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों युवक स्नान करने के दौरान आपस में सेल्फी लेने लगे और वो गहरे पानी में चले गए. अन्य साथियों की नजर जब उन पर पड़ी तो उन्होंने बचाने की कोशिश की. लेकिन, सफल नहीं हो सके. शोरगुल सुन जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक तीनों डूब चुके थे.

पुलिस ने लगाई नदी में छलांग
आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष जुनैद आलम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. युवकों की खोजबीन के लिए थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने वर्दी खोल महाजाल के साथ गंगा में छलांग लगा दी. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. रविवार को ग्रामीण और नाविकों के प्रयास से एक युवक की लाश को निकाला गया था. सोमवार की अहले सुबह अन्य 2 लाशों की बरामदगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details