बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: बंगाल के रहने वाले युवक का शव बरामद, डुमरांव में करता था सोना-चांदी का कारोबार - Buxar Crime

बक्सर के डुमरांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बंगाल के रहने वाले एक शख्स का शव बरामद किया गया. पुलिस ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर शव को बरामद किया है. युवक वहां सोना-चांदी का कारोबार करता था.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : May 8, 2021, 5:08 PM IST

बक्सरःडुमरांव अनुमंडल अंतर्गत वार्ड नंबर-16 में एक घर के बन्द कमरे से युवक का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान बंगाल निवासी 35 वर्षीय रत्नकान्त के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ेंःअररिया: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, बेटी ने खुद गड्ढा खोदा...और मां को दफनाया

सोना-चांदी का था कारोबारी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतकबंगाल के हुगली जिले के सिंगूर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर का रहने वाला रत्नकान्त यहां रहकर सोने-चांदी का कारोबार करता था. लोग बताते हैं कि पिछले 10 सालों से डुमरांव में वह घूम-घूमकर कारोबार कर रहा था, लेकिन सुबह में काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसरायः छत से लटकता हुआ मिला बुजुर्ग का शव, 26 मई को थी बेटे की शादी

परिजनों को दी जा रही जानकारी
घटना के बारे में डुमरांव थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना देने की कोशिश की जा रही है. वहीं हत्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details