बक्सर:डुमराव थाना क्षेत्र के रिटायर्ड सेना के जवान के अपहृत पुत्र आशीष तिवारी का शव पावर हाउस के पीछे एक खंडहर से बरामद हुआ है. शव की पहचान पिता गजेंद्र तिवारी ने की है. मामले में पुलिस एफएसएल टीम की मदद से आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बक्सर: रिटायर्ड सेना के जवान के बेटे का शव बरामद, 7 अगस्त को हुआ था अपहरण - बिहार में क्राइम
इस बारे में बक्सर हेडक्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मृत किशोर के पिता गजेंद्र तिवारी ने शव की पहचान की है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
7 अगस्त को हुआ था अपहरण
गौरतलब है कि 7 अगस्त को मेला देखने के दौरान टेक्सटाइल कॉलोनी निवासी रिटायर्ड सेना गजेंद्र तिवारी के 13 वर्षीय पुत्र आशीष तिवारी का अपहरण कर लिया था. अपहरण के दो दिन बाद फिरौती के रूप में तीस लाख रुपये की मांग की गई थी. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामले में एसपी ने एसआईटी की टीम गठित कर बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
FSL की मदद से जांच में जुटी पुलिस
इस बीच घटना के 17वें दिन डुमराव थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पीछे एक खंडहर मकान से अपहृत किशोर आशीष तिवारी का शव बरामद हुआ है. इस बारे में बक्सर हेडक्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मृत किशोर के पिता गजेंद्र तिवारी ने शव की पहचान की है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.