बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - बक्सर युवती शव बरामद

बक्सर में युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवती का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

girl dead body in buxar
girl dead body in buxar

By

Published : Feb 2, 2021, 5:41 PM IST

बक्सर:राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में एक युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना दिए जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

"परिजनों के द्वारा कुछ ही देर पहले आवेदन दिया गया है. जिसमें इस बात की चर्चा की गयी है कि शौच करने के दौरान पैर फिसलकर वह पोखर में गिर पड़ी. जिसके कारण पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई. युवती का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव शुपुर्द कर दिया गया है"-नीरज कुमार सिंह, एसपी

ये भी पढ़ें:अफगानी नागरिकों के नाम पर कटिहार में था LPG कनेक्शन, फर्जी पहचान पत्र करते थे कई कारोबार

जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार युवती शौच करने के लिए एक फरवरी को घर से निकली थी. जिसके बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो, परिजनों ने खोजबीन की. जिसके बाद ग्रामीणों ने ही गांव के पोखर में शव को तैरता देख पुलिस को सूचना दी. इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details