बक्सर: बिहार के बक्सर की युवती का ट्रैक पर शव (Dead body of Buxar girl on railway track) बरामद हुआ है. डुमरांव अनुमंडल के कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव की एक युवती का शव यूपी के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास फतेहपुर गांव से सटे डाउन रेलवे ट्रैक पर मिला है. शनिवार को सुबह शव की सूचना पर पहुंची स्थानीय जीआरपी ने उसे कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया तो उसकी पहचान बक्सर जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव के बिनोद कुमार की पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में की गई.
पढ़ें-गया में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
परिजनों से युवती की फोन पर हुई थी बात:मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार को दोपहर घर से अहिरौली में आयोजित हो रहे सनातन संस्कृति समागम में मेला देखने के लिए निकली थी. रात में उसने अपने परिजनों से फोन पर बात की और बताया कि वह गलती से दिलदारनगर चली आई है. उसने वापस आने की बात भी कही लेकिन शनिवार को सुबह फतेहपुर के पास डाउन रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया गया. परिजनों को सूचना देने के बाद स्थानीय जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि वह अहिरौली से कैसे दिलदारनगर चली गई. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.