बक्सर:कामाख्या जंक्शन से चलकर आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में बीएसएफ के जवान का शव बरामद (BSF Jawan Dead Body In North East Express Train) किया गया है. वह मिजोरम के आइजोल चून सेक्टर में तैनात थे. जहां से छुट्टियां बिताने वह राजस्थान के कोटा जिले के कोनाड़ी स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी बीच वह ट्रेन के शौचालय में उनकी मृत्यु हो गई. शव के मिलते ही घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गयी.
यह भी पढ़ें:गया: पुलिस लाइन में पोस्टेड सिपाही का तालाब के किनारे मिला शव, इलाके में हड़कंप
डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया:जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि आप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एस-7 बोगी के शौचालय में कोई व्यक्ति अचेत पड़ा हुआ है. सूचना के आलोक में बक्सर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंचकर देखा गया तो शौचालय में पड़े व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी.
यह भी पढ़ें:गया में सुधा डायरी के सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत, ठेकेदार-मुंशी पर FIR दर्ज
आईडी से बीएसएफ जवान की पहचान:मृत जवान के पास से मिले मोबाइल फोन तथा उनके आई कार्ड वगैरह से उसकी पहचान हुई. उसकी पहचना राजस्थान के कोटा के कोनाड़ी थाना क्षेत्र निवासी रामकिशन सैनी (51 वर्ष), पिता रामनारायण सैनी के रूप में हुई. उनके पास से प्राप्त मोबाइल फोन के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया गया और घटना की जानकारी दी गई. परिजनों के पहुंचने पर उनका शव उन्हें सौंप दिया. वह आइजोल में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में बतौर कुक कार्यरत थे.