बक्सरः कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है. बावजूद इसके राजनेता वैश्विक आपदा की घड़ी में भी सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के साथ ही लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र का राजनीतिक करियर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा.
2020 विधानसभा चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा लालू के दोनों बेटों का राजनीतिक करियर- ददन पहलवान - नीतीश कुमार
जेडीयू विधायक के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र तेज-तेजस्वी का सियासी करियर 2020 विधानसभा चुनाव के साथ ही खत्म हो जाएगा. तेजस्वी को नीतीश कुमार से ज्ञान लेकर पिता के नक्शे-कदम पर चले जिसके कारण सीएम ने उन्हें कुर्सी से बेदखल कर दिया.
डुमराव से जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सियासत का ट्यूशन लिया. ज्ञान लेने के बाद उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने चोरी कर संपत्ति बनाना शुरू कर दिया. जिसके कारण उपमुख्यमंत्री की कुर्सी से उन्हें हटाना पड़ा. अब, आगामी चुनाव 2020 में दोनों भाई का करियर भी समाप्त हो जाएगा.
ददन पहलवान के निशाने पर लालू परिवार
जेडीयू विधायक ददन पहलवान इससे पहले भी लालू परिवार पर निशाना साध चुके हैं. जेडीयू विधायक के निशाने पर खास कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहे हैं. बता दें कि बिहार भी कोरोना के आपदा से जूझ रहा है. बावजूद इसके राजनेता एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, कई नेताओं को आगामी विधानसभा में टिकट कटने का भी डर सता रहा है.