बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ददन पहलवान ने बक्सर से ठोकी दावेदारी, कहा- सर्वे करा ले NDA - लोकसभा चुनाव

जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने बक्सर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता को बाहरी लोग पसंद नहीं हैं. एनडीए सर्वे कराकर ही मुझे चुनाव लड़वाए.

ददन पहलवना, JDU विधायक

By

Published : Mar 6, 2019, 3:25 PM IST

बक्सर: जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे सहित विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में बक्सर की जनता को बाहरी उम्मीदवार पसंद नहीं हैं. उन्होंने लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि सर्वे कराकर ही पार्टी मुझे चुनाव लड़वाए.

ददन पहलवान ने कहा कि 2004 से ही मैं चुनाव लड़ते आ रहा हूं. बक्सर की जनता मुझे पसंद करती है. जेडीयू विधायक ने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में मेरे दो लाख व्यक्तिगत वोटर हैं, जो मुझे 2004 से ही वोट करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले एनडीए सर्वे कराकर देख ले. इस चुनाव में एक भी बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा.

2014 की सुनामी में तीसरे स्थान पर रहे थे पहलवान
डुमरांव विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुनामी में भी बहुत कम अंतर से मैं तीसरे स्थान पर रहा था. मेरे मैदान में उतरने के बाद विपक्ष के उम्मीदवार दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे. ददन पहलवान 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव से बक्सर संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.

यादव वोटर निर्णायक
जानकारों का कहना है कि शिक्षक से राजनेता बने पहलवान जमीन से जुड़े नेता हैं, जो हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. इसके कारण हर वर्ग में उनके अपने व्यक्तिगत वोटर हैं. जानकारों का कहना है कि उनके चुनावी मैदान में उतने से आरजेडी उम्मीदवार की जीत की संभावना कम हो जाएगी, क्योकि यादव वोट दो हिस्सों में बंट जाएगा और यादव वोटर यहां निर्णायक है.

BJP की पारंपरिक सीट रही है बक्सर
बता दें कि 2004 और 2009 में ददन पहलवान लोकसभा की चुनाव निर्दलीय लड़े थे. वहीं, 2014 का चुनाव वो बीएसपी के टिकट पर लड़े थे. हर चुनाव में वे दूसरा-तीसरा स्थान प्राप्त करते हैं. उनका दावा है कि एनडीए मुझे मैदान में उतारेगी तो जीत से कोई नहीं रोक सकता है. हालांकि, बक्सर लोकसभा सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट रही है. ऐसे में ददन पहलवान की दावेदारी पर एनडीए विचार करेगी या नहीं, ये वक्त बताएगा.

ददन पहलवना, JDU विधायक

2014 में किसे कितने वोट मिले थे:-

  • बीजेपी के अश्विनी चौबे को कुल 3,18,954 वोट मिले
  • आरजेडी के जगदानंद सिंह को 1,86,667 वोट मिले
  • ददन पहलवान को 1,84,786 वोट मिले
  • जेडीयू के श्याम लाल कुशवाहा को 1,17,012 वोट मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details