बक्सर:कोरोना संक्रमण की इस वैश्विक आपदा को लेकर बिहार में सियासत तेज है. संक्रमण के मामलों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. सियासी दलों की ओर से भी लगातार जवाब दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में डुमराव जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जाप संरक्षक पप्पू यादव को घेरा. उन्होंने कहा है कि ऐसे हवाबाज लोग बाजार में घूमते ही रहते हैं. बिहार की जनता इन्हें ठीक से पहचानती है.
विपक्षी नेताओं की ओर से बार-बार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने को लेकर जदयू विधायक ददन पहलवान ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पाठशाला के सबसे छोटे बबुआ हैं. आगे उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से बिना पूरा ज्ञान लिए ही गुरु को उपदेश देने लगे थे. इसलिए सीएम ने उन्हें अपनी पाठशाला से निकाल दिया.