बक्सर:राजपुरथाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी पंचायत के डिहरी गांव निवासी सीएसपी संचालक नर सिंह ने स्थानीय थाना में पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ जवान राजू राय समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपए लूटने और विरोध करने पर दो लोगों को गोली मारने का आरोप लगाया गया है. सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित इस खबर को देखकर ड्यूटी में तैनात आरोपी जवान ने एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सीआरपीएफ का जवान राजू राय उसी गांव का रहने वाला है. जिस गांव का सीएसपी संचालक है.
ये भी पढ़ें:'डॉक्टर फिश' से कराएं पेडिक्योर, निकाल देगी आपके पैरों की डेड स्किन
सीआरपीएफ जवान पर आपसी विवाद के कारण सीएसपी संचालक द्वारा लूटपाट के दौरान कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करान के बाद जवान के परिजनों ने एसपी नीरज कुमार सिंह से न्याय के लिए गुहार लगाया है. जवान के परिजनों ने दिए गए आवेदन में बताया है कि जनवरी माह से ही उनका पुत्र पुलवामा में ड्यूटी पर तैनात है. उसके बाद भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए सीएसपी संचालक ने लूटपाट करने और कार्बाइन से फायरिंग करने का झूठा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. परिजनों के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने निष्पक्ष रूप से मामले की जांच कराने का भरोसा दिया है.
एसपी ने पहले ही बताया था मामले को फर्जी
10 अप्रैल को ही एसपी नीरज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को दिए अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा था कि मनरेगा के पैसा को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. सीएसपी संचालक के द्वारा लूटपाट का गलत आरोप लगाया गया है. उसके बाद भी सीएसपी संचालक के द्वारा दिए गए आवेदन को स्वीकार कर पुलिस ने 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें एक ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.
ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ के जवान द्वारा जारी किए गए इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. विभागीय सूत्रों की माने तो मामले की जांच के बाद फर्जी मुकदमा करने वाले पर भी पुलिस करवाई करेगी.