बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से CRPF जवान की मौत - CRPF jawan died

बाइक सवार सीआरपीएफ जवान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जहां इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Feb 7, 2020, 5:29 PM IST

बक्सर: जिले में गडहनी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के मुरार गांव के बैजनाथ तिवारी के रूप में हुई है.

ससुराल जाने के क्रम में हुई घटना
बताया जाता है कि बैजनाथ तिवारी बाइक से अपने ससुराल रोहतास जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल जवान को सदर अस्पताल लेकर आयी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-10 फरवरी को बोधगया आएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वाहन को जब्त करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details