बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2021: उत्तरायणी गंगा की तट पर छठ व्रतियों की भीड़, उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उत्तरायणी गंगा के तट पर छठ पूजा (Chhath Puja 2021) को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है. व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने सड़क पर खुद पुलिस कप्तान उतरे हुए हैं. यहां हजारों की संख्या में छठवर्ती पहुंचे हैं.

v
v

By

Published : Nov 11, 2021, 6:24 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:11 AM IST

बक्सरःचार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा(Chhath Puja 2021) के चौथे और अंतिम दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती गंगा घाटों पर मौजूद हैं. जिसे देखते हुए शहर के सभी चौक चौराहों से लेकर गंगा घाटों (Ganga Ghats) पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया है. उत्तरायणी गंगा की तट पर छठ व्रत करने के लिए बिहार ही नहीं उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा के अलावे नेपाल से सैकडों छठव्रती शहर के रामरेखा घाट और नाथ बाबा घाट पर पहुंचे हुए हैं. जो उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस व्रत को सम्पन्न करेंगे.


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021 : छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM नीतीश ने स्टीमर से गंगा घाटों का लिया जायजा

2 साल कोरोना काल के बाद पहली बार जिला प्रशासन के द्वारा गंगा घाटों पर छठ व्रत करने के लिए जिलेवासियों को स्वीकृति दी गई है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा शांतिपूर्ण व्रत को सम्पन्न कराने के लिए कई स्तर पर तैयारी की गई है. व्यवस्थाओं को देखने के लिए खुद डीएम गंगा घाट पर पहुंचे हुए हैं.

जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी जिलेवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही इस व्रत का आयोजन इतने भव्य तरीके से हो पाया है. सभी छठ घाटों पर मेडिकल टीम एवं कोविड टीकाकरण सेंटर बनाया गया है. जो लोग कोरोना का पहला या दूसरा डोज नहीं ले सके हैं उनसे आग्रह किया जा रहा कि वह घाट पर टीका लगवाकर इस वैश्विक महामारी को भगाने में सहयोग करें.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- Chhath Puja Surya Arghya Mantra: सूर्य को अर्ध्य देने के समय करें इन मंत्रों का जाप, होगा शुभ

गंगा घाटों पर छठ व्रतियों का भीड़ देखकर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार इस व्रत को गंगा घाट पर करने के लिए इतने संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. सभी जिलेवासियों को शुभकामना देने के साथ छठ मां से यह प्रार्थना भी करता हूं कि हर विपदा से जिलेवासियों की रक्षा करें. छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई स्तर पर तैयारी की गई है.

गंगा घाटों पर एनडीआरएफ के अलावे जिला प्रशासन एवं बिहार पुलिस के जवानों को लगया गया गया है. छठव्रतियों के बीच सादे भेष में महिला अधिकारियों को तैनात किया गया है. जिससे कि शांतिपूर्ण तरीके इस व्रत को सम्पन्न कराया जा सके. गौरतलब है कि उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लाखों की संख्या में छठव्रती गंगा घाटों पर पहुंच गए हैं. छठ की गीतों से पूरा जिला छठमय हो गया है. छठव्रतियों के सहयोग के लिए डीएम एसपी सड़क से लेकर गंगा घाटों पर लगातार चहलकदमी कर रहे हैं.


Last Updated : Nov 11, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details