बक्सर: प्रचंड गर्मी और तेज हवाओं के कारण फसल में आग (Fire in Crops Field) लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला बक्सर के सदर थाना क्षेत्र का है. जहां आग लगने से सैकड़ों एकड़ की फसल जलकर राख (Crops Field Caught Fire) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ, सीओ और पुलिस अधिकारी पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: किसानों की आंखों के सामने धू-धूकर जल गई 200 एकड़ की तैयार फसल
आधा दर्जन भर गांव प्रभावित: जानकारी के मुताबिक घटना में आधा दर्जन से अधिक गांव की फसल जल गई है. जिसमें दहिबर, बेलाउर, बड़की कोठिया, छोटकी कोठिया, सोंधिला, इजरी, गोविंदपुर आदि गांव शामिल है. बताया जा रहा है कि आग चिलहरी गांव तक पहुंच गई थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने बोरिंग पम्प चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे. इसी बीच अग्निशमन की टीम भी दमकल की गाड़ी लेकर पहुंच गई. जिसके बाद टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया.
देर से पहुंची दमकल की गाड़ी:पीड़िता किसानों ने दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यदि समय पर दमकल की गाड़ी पहुंच जाती तो इतने बड़ा नुकसान नहीं होता. इस हादसे में लाखों की तैयार फसल बर्बाद हो गई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप चंद जोशी पहुंच गए. उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों की क्षति का आकलन किया जा रहा है. जिसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.