बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, बर्बाद हो रही रवि फसल - farmers problem in india

बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है. खरीफ की फसलों में नुकसान के बाद किसानों को रवि फसलों से ही अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.

अच्छी पैदावार की थी उम्मीद

By

Published : Mar 26, 2019, 2:17 PM IST

बक्सरः एक तरफ दिसबंर माह में बारिश नहीं होने के कारण जहां खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं अब रवि फसलों पर भी प्रकृति की मार पड़ रही है. बदलते मौसम से तेज हवा और रूक-रूक कर हो रही बारिश ने रवि की फसलों को चौपट कर दिया.

खराब फसल

बक्सर जिला में देर रात से ही बूंदाबांदी हो रही है. बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है. खरीफ की फसलों में नुकसान के बाद किसानों को रवि फसलों से ही अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.

बारिश ने बढ़ाई मुश्किल

किसानों का कहना है कि खरीफ फसल के मौसम में जब बारिश की जरूरत थी तब बारिश नहीं हुई, और धान की फसलें सूख गई. हमने सोचा था कि रवि फसल से इसकी भरपाई हो जाएगी, लेकिन अब रवि फसल भी बर्बाद हो रही है. जहां अब फसलों के कटाई का समय नजदीक था, वहां अब प्रकृति की मार किसानों की उम्मीद पर पानी फेर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details