बक्सरः एक तरफ दिसबंर माह में बारिश नहीं होने के कारण जहां खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं अब रवि फसलों पर भी प्रकृति की मार पड़ रही है. बदलते मौसम से तेज हवा और रूक-रूक कर हो रही बारिश ने रवि की फसलों को चौपट कर दिया.
बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, बर्बाद हो रही रवि फसल
बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है. खरीफ की फसलों में नुकसान के बाद किसानों को रवि फसलों से ही अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.
बक्सर जिला में देर रात से ही बूंदाबांदी हो रही है. बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है. खरीफ की फसलों में नुकसान के बाद किसानों को रवि फसलों से ही अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.
किसानों का कहना है कि खरीफ फसल के मौसम में जब बारिश की जरूरत थी तब बारिश नहीं हुई, और धान की फसलें सूख गई. हमने सोचा था कि रवि फसल से इसकी भरपाई हो जाएगी, लेकिन अब रवि फसल भी बर्बाद हो रही है. जहां अब फसलों के कटाई का समय नजदीक था, वहां अब प्रकृति की मार किसानों की उम्मीद पर पानी फेर रही है.