बक्सर: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इन अपराधी के कारण आम आदमी के साथ सरकारी कर्मचारी तक सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों ने नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय को जान से मारने की धमकी दी.
बक्सर: नगर परिषद के JE को जान से मारने की धमकी - buxar municipal council
बक्सर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद जेई ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
![बक्सर: नगर परिषद के JE को जान से मारने की धमकी criminals threaten to kill JE of buxar municipal council](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7560180-678-7560180-1591794271587.jpg)
जेई संदीप पांडेय ने बताया कि ने वो किसी काम से आरा से वापस आ रहा था. इसी दौरान बक्सर के चीनी मिल इलाके में एक बाइक पर सवार 2 लोगों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया. गाड़ी रुकने पर जैसे ही मैंने गाड़ी के खिड़की का शीशा नीचे किया, उसके बाद उन अपराधियों ने कहा कि नौकरी से ज्यादा कीमती जीवन है. इसीलिए इस जिले को छोड़कर चले जाओ, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे. इस घटना के संबंध में हमने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में लिखित शिकायत की है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जेई की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.