बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, वाराणसी रेफर - etv bharat

बक्सर में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. यहां अपराधियों ने एक युवक के सीने में गोली मार (Crime in Buxar) दी. घायल युवक को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है.

Criminals shot youth in Buxar
Criminals shot youth in Buxar

By

Published : Jan 26, 2022, 10:21 PM IST

बक्सर: एक युवक दूध लाने के लिए घर से निकला था, उसे जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि उसे गोली खानी पड़ेगी. मामला राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी (Dehri of Rajpur police station area) गांव का है. यहां एक युवक दूध लाने के लिए घर से बाजार के लिए निकला था लेकिन उसे गांव में एक शख्स ने गोली मार (Criminals shot youth in Buxar) दी. गोली लगते ही युवक गिर गया. फिर किसी तरह उसने हिम्मत जुटाई और बगल के घर के पास जाकर शोर मचाने लगा. हालांकि इस बीच वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी मौके से फरार हो गए.

गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. आनन-फानन में घायल युवक को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. घायल युवक का नाम पवन राय बताया जाता है. वह राजपुर थाना के डिहरी गांव का ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: बक्सर में गणतंत्र दिवस पर हादसा: अधिकारियों ने कहा- 'स्कूल से हटाए जाएंगे तार, दोषियों पर होगी कार्रवाई'

जख्मी युवक के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वाला उसके गांव का ही एक युवक है. हालांकि उसके मुताबिक वारदात के समय दो लोग साथ थे. जिसमें से एक शख्स ने उसे गोली मारी और फिर दोनों मौके से फरार हो गए. युवक ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. युवक के पिता ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी किस्म के हैं. दो साल पहले भी उनके ट्रैक्टर में आग लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:बक्सर में मां ने अपने 3 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान

मामले की जानकारी देते हुए राजपूर थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. बहुत जल्द ही जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. इस गोलीबारी की घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं. अब पीड़ितों द्वारा आरोपियों की पहचान बताए जाने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस कब तक मामले में कार्रवाई करती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details