बक्सर: एक युवक दूध लाने के लिए घर से निकला था, उसे जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि उसे गोली खानी पड़ेगी. मामला राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी (Dehri of Rajpur police station area) गांव का है. यहां एक युवक दूध लाने के लिए घर से बाजार के लिए निकला था लेकिन उसे गांव में एक शख्स ने गोली मार (Criminals shot youth in Buxar) दी. गोली लगते ही युवक गिर गया. फिर किसी तरह उसने हिम्मत जुटाई और बगल के घर के पास जाकर शोर मचाने लगा. हालांकि इस बीच वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी मौके से फरार हो गए.
गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. आनन-फानन में घायल युवक को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. घायल युवक का नाम पवन राय बताया जाता है. वह राजपुर थाना के डिहरी गांव का ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: बक्सर में गणतंत्र दिवस पर हादसा: अधिकारियों ने कहा- 'स्कूल से हटाए जाएंगे तार, दोषियों पर होगी कार्रवाई'