बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः आपसी विवाद को लेकर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, वाराणसी रेफर - सोंधिला गांव

बताया जाता है कि उपेंद्र अपने पिता के साथ खेत में धान काट रहा था. इस बीच पहुंचे दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

Criminals shot young man
युवक को मारी गोली

By

Published : Nov 29, 2019, 5:49 PM IST

बक्सरः जिले में बेखौफ अपराधियों ने आतंक मचा रखा है. बदमाशों ने शुक्रवार को एक युवक को गोली मार दी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव की है. इससे पहले बुधवार को अपराधियों ने सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी मनू सिंह को गोली मार दी थी.

पुरानी रंजिश को लेकर मारी गोली
ये भी बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर उपेंद्र कुमार सिंह को गोली मारी गई है. घटना के समय उपेंद्र अपने पिता के साथ खेत में धान काट रहा था. इस बीच पहुंचे दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.

आपसी विवाद को लेकर अपराधियों ने युवक को मारी गोली

ये भी पढ़ें-नालंदा: पुरानी रंजिश में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details