बक्सरः जिले में बेखौफ अपराधियों ने आतंक मचा रखा है. बदमाशों ने शुक्रवार को एक युवक को गोली मार दी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव की है. इससे पहले बुधवार को अपराधियों ने सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी मनू सिंह को गोली मार दी थी.
पुरानी रंजिश को लेकर मारी गोली
ये भी बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर उपेंद्र कुमार सिंह को गोली मारी गई है. घटना के समय उपेंद्र अपने पिता के साथ खेत में धान काट रहा था. इस बीच पहुंचे दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.