बक्सर:बक्सर में अपराधियों के हौसले बुलंद (Buxar Crime News) हैं. एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला राजपुर थाना क्षेत्र (Firing In Barupur Village In Buxar) के बारुपुर गांव से सामने आया है. अपने घर के पास अलाव सेक रहे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने नाम पूछने के बाद गोली मार दी. घायल युवक की पहचान रोशन राय के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-पैसा लेने बक्सर पहुंचा युवक, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में मार दी गोली
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने इस घटना को रात करीब 9 बजे अंजाम दिया. पीड़ित के परिजन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़ित रोशन राय घर के पास ही दो और युवकों के साथ अलाव सेक रहे थे. तभी दो लोग वहां आये और नाम पूछने लगे. युवक ने अपना नाम बताया. नाम सुनते ही अपराधियों ने कहा, 'यही है यही है' और फिर रोशन राय को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आये लेकिन, तबतक हमलावर भाग चुके थे.
"दो लोग आए बोले रोशन भईया तो इन्होंने अपना नाम बताया. उसके बाद अपराधियों ने इन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी रोशन राय ने अपराधियों का पीछा किया लेकिन सभी भाग गए. अपराधियों ने अपना मुंह गमछे से ढक रखा था."- रोशन राय के परिजन
यह भी पढ़ें -पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला
आनन फानन में घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए रोशन राय को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.