बक्सर:बिहार के बक्सर में दीपावली (Diwali) की रात जहां लोग अपने घरों में जश्न मना रहे थे. लोग भगवान की पूजा-पाठ कर दीप जला रहे थे. उसी दौरान पटाखों की शोर का फायदा उठाकर अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे थे. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव पंचायत (Nadaon Panchayat) के नदांव गांव में अपराधियों ने मंदिर में पूजा कर रहे तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें:रोहतास में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को मारी गोली, लाखों के जेवर और नकदी लेकर हुए फरार
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से एक को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने बनारस रेफर कर दिया. वहीं अन्य दो इलाज अस्पताल में जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नदांव गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार सिंह और अन्य 2 लोग ठाकुरबाड़ी में पूजा पाठ कर रहे थे. उसी दौरान वर्तमान मुखिया तेज बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अपने साथियों के साथ ठाकुरबाड़ी में पहुंचकर तीनों लोगों की पिटाई करने लगा. जब तीनों ने इसका विरोध किया तो उसने गोली चला दी.
गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक को यूपी के वाराणसी रेफर कर दिया. इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि बीते तीन नवंबर को छठे चरण में सदर प्रखंड के सभी पंचायतों में वोट डाले गए थे. जिसका परिणाम 13 नवम्बर को आएगा. परिणाम आने से पहले ही हार के डर से बौखलाए वर्तमान मुखिया अपने साथियों के साथ ठाकुरबाड़ी पहुंचकर पूजा पाठ कर रहे जितेंद्र कुमार सिंह के साथ मारपीट करने लगा.
ये भी पढ़ें:जिस शख्स ने हाथी के नाम कर दी थी करोड़ों की संपत्ति, उसे अपराधियों ने मार दी गोली
जब जितेंद्र कुमार सिंह ने मारपीट का विरोध किया तो मुखिया ने गोली चला दी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों के बयान के आधार पर घटना की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.