बक्सर: उत्तर प्रदेश के कासगंज के व्यक्ति को बक्सर में अपराधी ने गोली मार (UP People Shot In Buxar) दिया. पीड़ित ने बताया कि वह अपने भांजे की नौकरी के लिए सेटर के पास पैसे देने पहुंचा था. शाम का होने के कारण उसने अपने घर में रहने को कहा. तभी शौच के बहाने गांव से दूर खेत में लेकर चला गया. वहां पहुंचकर सेटर ने व्यक्ति के पीठ में दो गोली मारकर वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के कराहने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और आनन-फानन में व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया.
"अपने भांजे की नौकरी के लिए सेटर के पास पैसे देने पहुंचा था. शाम होने के कारण उसने अपने घर में रुकने को कहा. उसके बाद शौच के बहाने गांव से दूर खेत में लेकर चला गया. हमारे पीठ में गोली मारकर वहां से फरार हो गया"- महावीर, जख्मी व्यक्ति
ये भी पढे़ं-Patna City Violence : पटना सिटी गोलीकांड में तीसरी मौत, जेठूली गांव में आज भी बवाल.. भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा
सेटर ने व्यक्ति को मारी गोली: इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित अस्पताल में प्राथमिकी इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पीड़ित की पहचान कासगंज जिले के बस्तर गांव निवासी महावीर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तब उसने सारी कहानी बताई. जख्मी व्यक्ति ने बताया कि वह भांजे की नौकरी दिलाने के लिए सेटर को पैसा देने आया था. जबकि गंभीर रुप से घायल होने के कारण वह सारी बाते बताने की स्थिति में नहीं था. वह सेटर का नाम और पता सही से नहीं बता सका.
परिजनों को दी जानकारी:अंचल निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि 'जख्मी व्यक्ति सही से कुछ भी बताने में असमर्थ है. जबकि जख्मी व्यक्ति के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच की जा रही है. वहीं इस गोलीबारी के घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी है' . जानकारी मिलने के बाद परिजन भी यहां पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं.
कई दिनों से चल रहा धंधा: बताते चलें कि बिहार के बक्सर में दो तीन सालों से इस तरह के अवैध कारोबार काफी बढ़े हुए हैं. शाहपुर से लेकर राजपुर तक सरकारी नौकरी दिलाने का यहां बड़ा खेल हो रहा है. बताया जाता है कि दारोगा से लेकर रेलवे की परीक्षा का पेपर 12 घंटे पहले कैंडिडेट को उपलब्ध करा दी जाती है. इस तरह से कई सेटर और कारोबारी मोटी रकम लेते हैं.