बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में अपराधी बेलगाम, पूर्व मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या - Criminals killed a bullet

जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहसी गांव का है. बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने सदर प्रखंड के करहंसी के पूर्व मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.

buxer
बक्सर में अपराधी बेलगाम

By

Published : Nov 30, 2020, 7:59 PM IST

बक्सर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहसी गांव का है. बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने सदर प्रखंड के करहंसी के पूर्व मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.

शहर में आपराधिक वारदातों को अपराधी आए दिन अंजाम देकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. हालिया वारदात में अपराधियों ने पूर्व मुखिया के 35 वर्षीय बेटे दिग्विजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि दिग्विजय हार्वेस्टर से खेतों में धान की कटनी करा रहे थे. उसी वक्त दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दिग्विजय को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिस कारण दिग्विजय के पेट में दो गोलियां, पैर में दो और सिर में दो गोलियां लगी.

घायल दिग्विजय को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भागे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर बक्सर-सासाराम सड़क को जाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details