बक्सर:जिले में आज फिर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार को राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब बीती रात इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा चौक के पास एक पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. चालक के सिर में सटाकर गोली मारी गई है.
पिकअप वाहन चालक को मारी गोली
इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 एचटी 5572 के चालक को अपराधियों ने गोली मार दी है. उसके शव को वाहन के समीप ही फेंक दिया है. मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. सोमवार की रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है. इस बाबत थानाध्यक्ष आलोक कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि मृतक चालक उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था. परिजन को सूचना दे दी गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस बहुत जल्दी ही मामले का खुलासा कर लेगी.