बक्सरः जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी गांव में अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों घायल एक ही परिवार के हैं. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगो की मदद से परिजनों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार
मामले में गांव के ही 8 लोगों पर लूटपाट के दौरान गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से भी घटना के बारे में जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुट गई.
ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट का आरोप
घायलों के परिजन नरसिंह सिंह ने बताया, 'मैं गांव में अपने घर पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाता हूं. जहां गांव के ही कुछ लोग पहुंचे और लूटपाट की कोशिश करने लगे. मना करने पर लाठी-डंडे से मारपीट की गई. इस दौरान आवाज सुनकर उनके घर के अन्य सदस्य भी पहुंचे. अपराधियों ने दो लोगों पर गोली चला दी और ग्राहक सेवा केंद्र से 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.'
प्रथम दृष्टया में यह मामला लूटपाट का नहीं- एसपी
वहीं, एसपीनीरज कुमार सिंह ने लूटपाट की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि 'प्रथम दृष्टया में यह मामला लूटपाट का नहीं लगता है. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले हैं. गोली भी चली है. एक पक्ष के दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. संबंधित थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.'