बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Firing: होली की खुशियां मना रहे थे लोग, पुराने विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली - ETV bharat news

Buxar Crime News बक्सर में होली पर्व के दौरान अपराधियों ने एक युवक के पेट में गोली मार दी है. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के समीप की है. पढ़ें पूरी खबर

बक्सर में गोली से युवक घायल
बक्सर में गोली से युवक घायल

By

Published : Mar 8, 2023, 6:51 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के समीप की है. अपराधियों ने किसी पुराने विवाद में गोली मारकर युवक को घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें : Buxar Crime: दहशत फैलाने के लिए युवक फिल्मी स्टाइल में लहरा रहा था पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही छापेमारी : इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी गोविंदा धोबी के 21 वर्षीय पुत्र, राजा कुमार धोबी को अज्ञात अपराधियों ने पेट में गोली मार दी. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये.

घटना के बाद इलाके में दहशत:स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस खूनी खेल के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. होली पर्व में लोग नाच रहे थे, झूम रहे थे. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. सभी लोग घर चले गये.

"बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. अपराधियों की पहचान हो गई है. बसन्त पंचमी के दिन हुए हत्या से इस घटना का तार जुड़े होने की जानकारी अब तक सामने आई है." -दिनेश कुमार मालाकार, नगर थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details