बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले पूछा हालचाल, फिर मार दी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया-अहिरौली रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. युवक का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

buxar
buxar

By

Published : Dec 4, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 5:13 PM IST

बक्सरः विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर में गोलियों की गूंज से लोग दहशत में हैं. पिछले एक महीने के अंदर अपराधियों ने दो दर्जन से अधिक लोगों को गोली मारकर पुलिस को खुली चुनावती दे रखी है. पुलिस एक मामले के खुलासा में लगती है, तब तक दूसरा कांड हो जाता है. ताजा मामले में बदमाशों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

स्थानीय लोगों ने पहुंचा अस्पताल
दरअसल, घटना को थाना क्षेत्र के मंझरिया-अहिरौली रोड में अंजाम दिया गया. बदमाशों ने यहां अमन तिवारी नामक युवक पर दिनदहाडे़ गोली चला दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. गोली लगने के बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा और दर्द से तड़पने लगा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

सदर अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज

बदमाशों ने हालचाल पूछकर मारी गोली
घायल युवक ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था. उसी क्रम में बाइक सवार दो लोगों ने उसे रुकने का इशारा किया. रुकते ही उससे हालचाल पूछा, फिर गोली मार दी.

''मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. क्राइम कंट्रोल प्रशासन की प्राथमिकता है. बदमाशों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''- नीरज कुमार सिंह, एसपी

Last Updated : Dec 4, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details