बक्सरः विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर में गोलियों की गूंज से लोग दहशत में हैं. पिछले एक महीने के अंदर अपराधियों ने दो दर्जन से अधिक लोगों को गोली मारकर पुलिस को खुली चुनावती दे रखी है. पुलिस एक मामले के खुलासा में लगती है, तब तक दूसरा कांड हो जाता है. ताजा मामले में बदमाशों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.
स्थानीय लोगों ने पहुंचा अस्पताल
दरअसल, घटना को थाना क्षेत्र के मंझरिया-अहिरौली रोड में अंजाम दिया गया. बदमाशों ने यहां अमन तिवारी नामक युवक पर दिनदहाडे़ गोली चला दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. गोली लगने के बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा और दर्द से तड़पने लगा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है.