बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में अपराधियों का तांडव, जमीन विवाद में पोकलेन मशीन के चालक को मारी गोली

बिहार के बक्सर में अपराधियों ने एक पोकलेन मशीन के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jun 10, 2021, 7:38 AM IST

बक्सर:जिले में अपराधी धटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. अपराधियों ने लॉकडाउन ( Corona Lockdown ) खत्म होते ही पुलिस को चुनौती देना शुरू कर दिया है. ताजा मामला मुरार थाना क्षेत्र के मनपा पुल के पास है. जहां एक पोकलेन मशीन के चालक को खुलेआम गोली मारकर हत्या ( Murder In Buxar ) कर दी गई. बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई, जब वह कहीं से लौट रहा था.

ये भी पढ़ें :अररिया: मक्का व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

जमीनी विवाद में पहले भी हो चुकी है हत्या
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह हत्या दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के मामले को लेकर हुई है. पहले भी दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोगों की हत्या इस जमीन विवाद में हो चुकी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गए, जहां तनाव को देखते हुए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जबकि स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है.

क्या कहते हैं अधिकारी
जानकारी के अनुसार, मृतक मुरार थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव के बैजू पांडेय के पुत्र शुभम कुमार हैं. बुधवार की देर रात तकरीबन वह कहीं से लौटकर घर जा रहे थे. इसी बीच मनपा पुल के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसा दी,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि, हत्या को लेकर स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है. बगेन, मुरार और ब्रह्मपुर थाने की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details