बक्सरः जिले के डुमरांव अनुमण्डल के नया भोजपुर ओपी में जमीन विवाद के चलते अपराधियों ने अधेड़ को गोलीमार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल की पहचान लक्ष्मी नारायण सिंह के रूप की गई है. लक्ष्मी नरायण को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जमीन विवाद में अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर किया जख्मी - Elderly man shot
डुमरांव अनुमण्डल के नया भोजपुर ओपी में जमीन विवाद के चलते अपराधियों ने अधेड़ को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल की पहचान लक्ष्मी नारायण सिंह के रूप की गई है. लक्ष्मी नरायण को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कतिकनार नहर से अज्ञात युवक शव बरामद
जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ हो रही आपराधिक घटनाओं से जिलेवासी सहम गए हैं. इस घटना से 24 घंटे पहले ही नावानगर थाना क्षेत्र के कतिकनार नहर में एक युवक अज्ञात शव मिला था. सोमवार को जमीन विवाद के चलते डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने लक्ष्मी नारायण सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
सदर अस्पताल के डॉक्टर राजेश रंजन ने बताया कि लक्ष्मी नारायण सिंह नाम के एक व्याक्ति को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके पीठ में गोली लगी है. घायल व्याक्ति हलात स्थिर है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
TAGGED:
गोलीमार कर दोनों अपराधी फरार