बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने मचाया उत्पात, पैसे मांगने पर कर्मी से मारपीट, गाड़ी से रौंदने का प्रयास - बक्सर में कार से रौंदा

बक्सर में अपराधियों ने पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मी के साथ जमकर मारपीट की और गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया. पेट्रोल पंप कर्मी का पैर टूट गया है. यह वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर कृतपुरा के पास स्थित प्रगति पेट्रोल पंप पर हुआ है. घटना की सारी रिकार्डिंग पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हुई है.

buxar petrol pump news
buxar petrol pump news

By

Published : Feb 7, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 3:14 PM IST

बक्सर: सूबे में कानून व्यवस्था कितनी बिगड़ चुकी है और अपराध करने वाले कितनेबेखौफ हो गये हैं. इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर कृतपुरा के पास स्थित प्रगति पेट्रोल पंप पर बेखौफ अपराधियों का चेहरा बेनकाब हुआ है.

पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने मचाया उत्पात

पेट्रोल भरवाने के बाद हंगामा
आरोप है कि एक स्कॉर्पियो से करीब आधा दर्जन युवक शराब के नशे में धुत होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और गाड़ी में तेल डलवाया. जब कर्मी द्वारा पैसे की मांग की गई तो अपराधियों ने पैसे देने से मना कर दिया, और बोले हमारा पैसा नहीं लगता है.

देखें ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-नवादा में यात्री बस पलटी, 2 महिलाओं की मौत, कई घायल

अपराधियों ने जमकर की मारपीट
जब कर्मी द्वारा दोबारा पैसे की मांग की गई तो अपराधी मारपीट पर उतारू हो गये. इतना ही नहीं, ये कानून से इतने बेखौफ थे कि सरेआम गाड़ी से कुचल कर कर्मी की जान लेने की भी कोशिश किये जिससे पेट्रोल पंप कर्मी बुरी तरह घायल हो गया और उसका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया.

पैसे मांगने पर कर्मी को गाड़ी से कुचलने का प्रयास

सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
इस घटना की सारी रिकॉर्डिंग पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. घटना की सूचना तत्काल बक्सर पुलिस अधीक्षक को दी गई. एसपी, नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में पेट्रोल पंप संचालक की सहायता से सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों के आधार पर मामले की तफ्तीश की गई और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी किया गया.

एक अपराधी गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.

पुलिस का बयान
इस बाबत जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Feb 7, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details