बक्सर:बिहार के बक्सर (crime in buxar) मेंडकैतीकी योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (criminals arrested by Buxar police with weapons) है. लंबे समय से इस गैंग में शामिल अपराधियों को पुलिस की तलाश थी. पुलिस के मुताबिक सभी लोग फिल्मी अंदाज में महंगे बाइक पर सवार होकर डकैती करने की तैयारी में थे लेकीन पुलिस ने ऐन मौके पर पहुंचकर उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उनका गैंग ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म और डुमरांव थाने में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. इनके पास से पूर्व में चोरी के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनसे पूछताछ कर इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है.
ये भी पढ़ेंः बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने आठ लाख लूटे
बक्सर जिले में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पुलिस एक मामले की गुत्थी अभी सुलझा भी नही पाती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते है. इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है। जिसका परिणाम भी दिखने लगा है। जिले के कृष्णब्रह्म थाना की पुलिस टीम ने डकैती की योजना को नाकाम करते हुए आधा दर्जन अपराधकर्मियों को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर धराहरा पुलिया के पास से हुई है.
फिल्मी स्टाइल में डकैती करने की थी तैयारी:शातिर अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में पूरी तैयारी के साथ योजना बनाई थी. जिस को अंजाम देने के लिए महंगी बाइक, लाल मिर्ची पाउडर, ग्लब्स तथा क्रेप बैंडेज जैसे सामान की व्यवस्था पहले से कर रखे थे, पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि उनका गैंग ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म, और डुमरांव थाने में सक्रियता से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनके पास से पूर्व में चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ कर इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रणनीति बना रही है.