बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: नशे की ओवरडोज ने ली युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

नशे की ओवरडोज से युवक की गई जान चल गई है. नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की उम्र तकरीबन 25 वर्ष है. आशंका जतायी जा रही है कि नशे की ओवर डोज से मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

नशे की ओवरडोज से युवक गई जान
नशे की ओवरडोज से युवक गई जान

By

Published : Jun 25, 2023, 10:11 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सरमें पुलिस द्वारा पिछले कई महीनों से मादक पदार्थों के तस्करों की लगातार धरपकड़ की जा रही है, लेकिन बक्सर में अभी भी ड्रग्स तस्कर सक्रिय हैं. रविवार को एक युवक की नशीला पदार्थ का सेवन करने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस युवक का शव नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: बक्सर में नशे के कारण पारिवारिक विवाद, युवक ने की खुदकुशी करने की कोशिश

नशे की ओवर डोज से मौत की आशंका: युवक की उम्र तकरीबन 25 वर्ष है और नशे की ओवर डोज से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शी वार्ड संख्या 13 के वार्ड पार्षद शशि गुप्ता ने बताया कि युवक का शव अंबेडकर चौक से बाजार समिति की तरफ जाने वाले रास्ते के मुहाने के समीप पड़ा हुआ है.

युवक के शव के पास नशे का इंजेक्शन पड़ा मिला:उन्होंने बताया कि जिस अवस्था में युवक का शव पड़ा हुआ है. ऐसे में साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि युवक नशे का आदि रहा होगा. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला साफ हो पायेगा. शव के पास नशे का इंजेक्शन बिखरा पड़ा हुआ था. समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार नशे के शिकार युवकों के शव बरामद हो रहा है. युवा नशे की चपेट में है.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. युवक के पहचान की कोशिश भी की जा रही है. मृत्यु कैसे हुई उसके बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता."-दिनेश कुमार मालाकार, नगर थानाध्यक्ष, बक्सर

ABOUT THE AUTHOR

...view details