रंगदारी मांग रहे युवक का कट्टा के साथ वीडियो वायरल बक्सर :बिहार के बक्सर जिले में कट्टा के साथ गिरफ्तार युवक रंगदार निकला. दरअसल, डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत कृष्णा ब्रह्म थाना की पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. उसका एक वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस गिरफ्त में आया अभियुक्त किराना व्यवसायी से रंगदारी मांगने पहुंचा था. जब व्यवसायी ने देने से इनकार किया तो गोली चला दी. अब रंगदारी मांग रहे युवक का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :Buxar Crime: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, बक्सर पुलिस कर रही पूछताछ
वीडियो में गोली चलाते दिख रहा है युवक : पुलिस अब तक यही मान रही थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, अरियाव गांव के रहने वाले 21 वर्षीय महेश प्रताप सिंह उर्फ करैला काउंटर के सामने हाथ में पिस्टल लिए खड़ा होकर दुकानदार से बात कर रहा है. पास में ही एक और ग्रहक खड़ा है. कुछ देर बाद युवक पिस्टल से गोली चला देता है. इसके बाद ग्रहाक जो पहले से खड़ा था. वह भाग निकलता है और कुछ देर रुकने के बाद वह भी निकल जाता है.
पुलिस ने रंगदारी मामले से किया इंकार : मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी ने बताया कि रंगदारी का मामला नहीं है. दुकान के आसपास कहीं युवक का पैसा गिर गया था और वह दुकानदार से सीसीटीवी वीडियो दिखाने की मांग कर रहा था. जब दुकानदार ने दिखाने से मना कर दिया तो युवक वह पैसे दुकानदार से ही मांगना शुरू कर दिया. इसी बीच युवक ने गोली चला दी.
"फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया. यह घटना कल की है. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक कट्टा बरामद हुआ है. रंगदारी मांगने जैसा कोई मामला नहीं है. इसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. ".-अशफाक अंसारी, डीएसपी, मुख्यालय